इंद्रवती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साखमोहन में शारीरिक शिक्षक राजीव कुमार सिंह की बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रियरंजन ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया।
इसके बाद राजीव कुमार सिंह को अंग वस्त्र, चादर, पाग ,फूलमाला आदि से सम्मानित किया गया। इसके बाद आगत अतिथियों को भी सम्मानित किया गया।
तदुपरान्त नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा विद्यालय के संस्कृत शिक्षक संजीव कुमार झा के संचालन में एक सभा हुई जिसे राज्य मूल्यांकन परिषद् के पूर्व अध्यक्ष शाह जफर इमाम, पूर्व जिला पार्षद् , शिक्षक नेता तथा दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार रहे रामदेव राय, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी समिति सदस्य अरविन्द कुमार दास, प्रखण्ड सचिव विनोद कुमार प्रभाकर, प्रारंभिक शिक्षक संघ के सचिव राकेश कुमार, प्रखण्ड लेखापाल योगेश श्रीवास्तव, शिवचंद्र सिंह, अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के मूल्यांकन परिषद् के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, अमरजीत ठाकुर, देवेन्द्र प्रसाद सिंह, विपिन कुमार रजक, नीरज चौधरी, पुष्पा कुमारी , अनमोल कुमार, लक्ष्मी नारायण सिंह ने संबोधित किया।
सभी वक्ताओं ने राजीव कुमार सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से बतलाया तथा उनके स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की। शिक्षकों के खिलाफ राज्य सरकार के द्वारा की जा रही प्रताड़नापूर्ण नीति की तीखी आलोचना की तथा भारी संख्या में उपस्थित शिक्षकों से भेदभावपूर्ण नीतियों के विरुद्ध विशाल आन्दोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। विद्यालय के संगीत शिक्षक लक्ष्मण कुमार के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र -छात्राओं के द्वारा बेहतरीन गीतों का गायन करके समारोह को मनमोहक बनाया।
इस कार्यक्रम में राजीव कुमार सिंह के परिवार के सदस्य, विद्यालय के शिक्षक कमलदेव कुमार, कुमार अनुभव, राकेश कुमार प्रसाद,मोo तौकीर अहमद,संजय कुमार, रजनीश कुमार, राजू रंजन गोपाल, चंदन चौरसिया, राजा कुमार,शिक्षिका डॉ आरती कुमारी, ऋतुराज बबीता कुमारी, चंदा यादव ने सम्मान समारोह में सहयोग देकर सफल बनाया।