शहीद रामनाथ पुस्तकालय का जीर्णोद्धार कार्य का किया गया उद्घाटन…

Samastipur Now

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : CPIM विधायक दल के नेता सह विभूतिपुर के विधायक कामरेड अजय कुमार के द्वारा विभूतिपुर प्रखंड स्थित शाखमोहन पंचायत के वार्ड 18 में शहीद रामनाथ पुस्तकालय का जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया गया ।

कार्यक्रम में केंद्रीय कमिटी के सदस्य अवधेश कुमार उपस्थित थे कॉमरेड जगदीश महतो की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए कामरेड अजय कुमार ने कहा कि विभूतिपुर में विकास की गति और तीव्र होगी उन्होंने पुस्तकालय से आम लोगों को अध्ययन कर चेतना का विकास करने का आह्वान किया अवधेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए देश और राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति एवं कामरेड रामनाथ महतो के विचार की प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डालें ।

उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा बी पी एस सी के छात्रों पर की गई धनात्मक कार्रवाई की तीव्र निंदा की तथा बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग किया मौके पर पकाही दूध समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो के द्वारा माननीय विधायक अजय कुमार एवं अवधेश कुमार को चादर और पाग से सम्मानित करने का काम किया।

मौके पर कामरेड मिथिलेश सिंह, नवीन सिंह, कामरेड देवेंद्र सिंह, जिला सचिव रामाश्रय महतो, जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार, विश्वनाथ महतो ,श्याम किशोर कमल, राजगीर यादव, अरविंद कुमार दास, महिला नेत्री बसंती देवी सुलेखा कुमारी, कुमारी किरण कमल युवा नेता बबलू कुमार, खेत मजदूर यूनियन के नेता क्रांति कुमार, भोला प्रसाद दिवाकर आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया ।

Share This Article
Leave a comment