विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : स्थानीय थाना के विभिन्न मामलों में फरार चल रहे अप्राथमिक अभियुक्तों के घर डुगडुगी बजाकर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप, एसआई राहुल कुमार के द्वारा शुक्रवार को इश्तिहार चिपकाया गया।
यह जानकारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने दी। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार गंगौली वार्ड 4 निवासी विनोद महतो के पुत्र राहुल कुमार, गंगौली निवासी जयनारायण महतो के पुत्र गोलू कुमार, साखमोहन टोला बरकुरबा निवासी कैलाश यादव के पुत्र रंजीत कुमार यादव,
राघोपुर निवासी धनेश्वर यादव के पुत्र दुलार यादव, दामोदरपुर निवासी प्रमोद महतो के पुत्र राजू कुमार, मुस्तफापुर निवासी महेश चंद्र प्रसाद यादव के पुत्र शुभम कुमार, अमोल राय के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ रईस किंग एवं चकहबीव निवासी जगदीश राय के पुत्र राहुल कुमार उर्फ राधेश्याम के घर इश्तिहार चिपकाए गया है।
यह सब विभिन्न मामले में अप्राथमिक फरारी अभियुक्त है।