विभूतिपुर/पी. एन. झा : प्रखंड पंचायत समिति की सामान्य बैठक शनिवार को पंसस सभागार में सम्पन्न हुई।अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने की।संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने की।इसमें ढाई करोड़ के करीब योजनाओं का चयन किया गया।
बैठक में आसीडीएस,स्वास्थ्य, शिक्षा ,मनरेगा ,आरटीपीएस, अंचल कार्यालय आदि के कार्यों की समीक्षा की गयी।पंचायत में राजस्व कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराने, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक का प्रतिनियोजन समाप्त करने,अंचल कार्यालय में आरटीपीएस के आवेदकों को राजस्व कर्मचारियों की अनुपस्थिति में राजस्व अधिकारी के द्वारा आवेदन पर हस्ताक्षर करने,आसीडीएस कार्यालय में दो माह के पोषाहार वितरण को मात्र एक माह का वितरित किये जाने की जांच को लेकर 5 सदस्यीय कमिटी गठित करने तथा आशा बहु चयन की प्रकिया से संबंधित दस्तावेज व सीडी प्रमुख कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में आशा बहु के चयन में धांधली के सवाल पर बीसीएम राहुल कुमार फफक फफक कर रोते हुए अपना पक्ष सुनाया।कराई पंचायत में सामुदायिक शौचालय निर्माण को लेकर स्थानीय पंसस व मुखिया में जमकर वाक युद्ध हुआ।भुसवर पंचायत के मुखिया व पंसस भी मनरेगा योजना को लेकर आमने सामने दिखे।बैठक में निर्णय लिया गया कि आमसभा में पारित मनरेगा की योजनाओं को पंस से अनुमोदन कराना अनिवार्य होगा।
मौके पर सीओ रणधीर रमण, बीपीआरओ चंदन कुमार, पीओ जितेंद्र कुमार, मुखिया भोला शंकर दास, मनोज यादव,रणजीत महतो,प्रभात प्रसून, राज कुमार शर्मा,राम प्रवेश राय, चन्द्रमणि सिंह,उप प्रमुख सुजीत कुमार चौधरी, पूर्व प्रमुख निर्मला किशोर एवं कृष्णा कुमारी, पूर्व उपप्रमुख राम नाथ राय एवं निरंजन कुमार मुकेश,डॉ लालबाबू पंडित, मिथिलेश कुमार सिंह,सत्यभामा देवी,बबीना देवी,जितेंद्र कुमार, प्रभात कुमार आदि थे।