सीपीआई(एम) ने प्रखंड मुख्यालय विभूतिपुर में अमित शाह का किया पुतला दहन ।

Samastipur Now

समस्तीपुर/विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के ऊपर देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग संसद भवन में करने के खिलाफ विभूतिपुर प्रखंड कार्यालय के गेट पर सीपीएम लोकल कमेटी द्वारा अमित शाह का पुतला दहन किया गया।

पुतला दहन कार्यक्रम के अध्यक्षता कामरेड श्याम किशोर कमल ने किया । पुतला दहन कार्यक्रम स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार ने बाबा साहब के ऊपर गृह मंत्री द्वारा टिप्पणी किया जाना इस देश के संविधान के ऊपर हमला बाबा साहब का इतिहास के प्रति योगदान जितना है उनके ऊपर अपमान करना काफी आपत्तिजनक है और देश की जनता इसका मुकम्मल जवाब देगी ।

उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी संविधान और आरक्षण का विरोधी है दलितों को उसको पूरा का पूरा सम्मान मिले या उसे पसंद नहीं आजादी के आंदोलन में जिसे अंग्रेजों की दलाली किया वह आज सबसे बड़ा राष्ट्रभक्त होने का दावा कर रहा है झूठ पर झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह कर शासन करने वाले लोग इस संविधान को समाप्त करना चाहता है और संविधान की जगह पर मनुवादी व्यवस्था को लागू करना चाहता है । पूरा देश इस घटना के खिलाफ सड़कों पर प्रतिरोध कर रहा है । गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए इस पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं !

सभा को नौजवान सभा के अंचल सचिव संजय कुमार, लोकल कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, क्रांति कुमार ,नीलकमल, राधेश्याम पासवान, दिलीप कुमार राय, बबलू कुमार, हरिराम पासवान, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह,घुरण महतो,कृष्णदेव दास आदि ने संबोधित किया । पुतला दहन किया गया एवं जमकर अमित शाह भाजपा आरएसएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।

Share This Article
Leave a comment