सुबह गमछा के फंदे लटका मिला युवक,क्षेत्र में फैली सनसनी

Samastipur Now

समस्तीपुर/अंगारघाट/नवनीत कुमार झा :- समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक युवक की लाश गमछा से लटके मिलने के बाद सनसनी फैल गई। घटना डिहुली गांव स्थित डीहवर स्थान के पास की है। इसकी जानकारी मिलते ही लोगों में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गई।

सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करते लोग

मृतक की गांव के ही भगलु साह के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ मुखिया के रूप में की गयी है। परिवार के लोगों का कहना है कि किसी ने हत्या करने के बाद युवक की लाश गमछा से टांग दी है।परिजनों ने बताया कि युवक बेरोजगार था। बीती रात करीब नौ बजे खाना खाने के बाद वह घर से निकला।

विलाप करते परिजन

हालांकि उस समय घर से निकलने के लिए पिता ने मना किया। उनकी बात नहीं मानने पर मां ने भी मना किया, फिर वह बाहर जाने की जिद पर अड़ा रहा। तब मां ने उसकी मोबाइल छीन ली। ताकि वह नहीं जा सके।

बताया जाता है कि मोबाइल छीने जाने के बाद भी वह घर से निकल गया। जिसके बाद सुबह में गांव स्थित डीहवर स्थान के समीप किसी से उसकी लाश टंगी मिली। इधर अंगारघाट थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article
Leave a comment