समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड स्थित यूनिक चिल्ड्रेन्स एकेडमी सिंघियाघाट के सभागार में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी निजी विद्यालय के संचालकों के साथ नवपदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता लेखपाल योगेश कुमार ने की ।
सर्वप्रथम बैठक की शुरुआत निजी विद्यालय संघ की ओर से उपस्थित आगंतुक अतिथियों नवपदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र, लेखपाल योगेश कुमार, डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रशांत कुमार, शिक्षक दिलीप कुमार को माला और चादर पहनाकर सम्मानित कर किया गया।
बैठक में udise ,E-शिक्षा कोष, AAPAR id विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । मौके पर अर्जुन कुमार ,शोभाकांत राय,लालबाबू चौधरी,विनोद कुमार विनय, देवेंद्र कुमार सहित कुल 30 निजी विद्यालयों के संचालक उपस्थित थे ।