समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत यूनियन बैंक शाखा सिंघियाघाट के शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर गुप्ता ने एसएच 55 ,हनुमान मंदिर ,समस्तीपुर रोड में ग्राहक सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया।
तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों का स्वागत परशुराम कुमार के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
मीडिया से बात करते हुए शाखा प्रबंधक ,यूनियन बैंक सिंघियाघाट ,विभूतिपुर चंद्रशेखर गुप्ता ने कहा यूनियन बैंक शाखा का बीसी प्वाइंट का उद्घाटन करते हुए अपार हर्ष हो रहा है साथ ही परशुराम कुमार को जिम्मेवारी भी दी जाती है पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे ।
बैंक हर संभव इनका मदद करेगा। बैंक का जो भी लक्ष्य होगा उसकी पूर्ति करेंगे। एनपीए रिकवरी बैंक का फोकस एरिया है उसको पूरा करेंगे।
मौके पर फिनो पेमेंट्स बैंक से ललित कुमार मिश्रा,परशुराम कुमार, लाल बहादुर शास्त्री, नरेश शाह,अमरनाथ शाह, विकास कुमार, सोनू कुमार ,उमेश शाह आदि लोग मौजूद थे।