समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : उर्दू हमारे राज्य की दूसरी भाषा है यह हमारी बोल चाल में रची बसी हुई है बिना उर्दू के शब्द के हमारी बात पूरी नहीं होती है इस भाषा की उन्नति के लिए बिहार सरकार लगातार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही हैं। इसी की एक कड़ी उर्दू भाषी विद्यार्थियों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन है। उक्त बातें उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण रजनीश कुमार राय ने मंत्रिमंडल सचिवालय उर्दू निदेशालय एवं जिला उर्दू कोषांग के तत्वाधान में अल्पसंख्यक छात्रावास बहादुरपुर के परागण में आयोजित उर्दू वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक बालक छात्रावास मॉडल इंटर स्कूल परिसर में बिहार सरकार के द्वारा बनाया गया है। यह छात्रावास अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए बिल्कुल फ्री है। यह छात्रावास तमाम नई तकनीकी सुविधाओं से लैस है यहां वाईफाई डिजिटल टीवी एवं जनरेटर की सुविधा है पुस्तकालय में ऑनलाइन कोचिंग का इंतजाम किया गया है साथ ही कंप्यूटर एवं खेलकूद की सामग्री की भी सुविधा दी जा रही है जो छात्र इस छात्रावास में के में रहने के इच्छुक हैं उन्हें मान्यता प्राप्त किसी कॉलेज ,मदरसा या विश्वविद्यालय में नामांकन होना जरूरी है।
जो छात्र इस छात्रावास में रहेंगे उन्हें हज भवन से ऑनलाइन तमाम प्रकार की जनरल कंपटीशन की सुविधा भी दी जाएगी। श्री रजनीश कुमार ने आगे कहा के छात्रावास में नामांकन हेतु तमाम विद्यार्थी एक से 10 तारीख तक ई कल्याण पोर्टल पर नामांकन कर सकते हैं यह पोर्टल एक से 10 तारीख तक प्रत्येक महीने खुला रहता है अगर किसी प्रकार की तकनीकी सहायता चाहिए तो आप जारी किए गए मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं या कोई भी कठिनाई होने पर जिला अल्पसंख्यक कार्यालय समस्तीपुर में आए हम जिले के तमाम अल्पसंख्यक छात्रों से कहना चाहते हैं कि वह इस प्रकार की सुविधा के जरिए अपनी पढ़ाई पूरी करें और देश की उन्नति में भागीदार बने। उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी मोहम्मद खालिद अनवर जिलानी, तारीक जमा ,वासिया इरफान ,शाजिया तमकीन एवं निर्णायक मंडली के सदस्य मोहम्मद सरफराज रिजवान उल्ला और मोहम्मद महताब आलम खान द्वारा सफल बच्चों के बीच इनाम वितरण किया गया। संचालन आलम सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर रहमत अली,डॉक्टर बिस्मिल आरी, मनीष कुमार इत्यादि मौजूद रहे।