पी. एन. झा/विभूतिपुर : शिक्षा हमें न सिर्फ विकास की मुख्य धारा से जोड़ती है , बल्कि सामाजिक सद्भाव और सहिष्णुता के लिए हममें संवेदना भी जगाती है।हम संविधान, समाज और संस्कृति के सम्मिलित स्वरूप से एक साथ अवगत होते हैं, अधिकारों की सीमा और कर्त्तव्यों के विस्तार के प्रति जागरुक होते हैं। अतः शिक्षा हर घर के हरेक इंसान तक जाना चाहिए।यह हमारा मानवीय और नैतिक दायित्व है।ये बातें मंगलवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलसंडी तारा में आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णदेव महतो ने कहीं।
उन्होंने कहा कि समाज शिक्षित हो,इसके लिए प्रयत्न करना सभी का दायित्व है, सिर्फ सरकार और शिक्षा विभाग का नहीं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए लेखापाल योगेश कुमार ने कहा कि पढ़ाई का मूल्य अक्सर तब पता चलता है,जब वक्त बीत जाता है। इसीलिए हमें वक्त रहते हुए सचेत होना चाहिए कि हम पिछड़ें नहीं।एक अशिक्षित व्यक्ति शिक्षा की अवहेलना कर जितना अपना नुकसान करता है,उससे अधिक समाज की सभ्यता को दुष्प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का दायित्व है कि वह समाज को असभ्यता के पथ पर बढ़ने से रोके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षक बनाये गये प्रमोद कुमार एवं राकेश कुमार ने छह से चौदह और पंद्रह से उन्नीस आयु वर्ग के वैसे बच्चों की पहचान करने के तरीकों के संबंध में प्रशिक्षण दिया,जो या तो विद्यालय आ ही नहीं पाये, अथवा निर्धारित दक्षता पाये बगैर विद्यालय से दूर हो गये। प्रशिक्षकों ने विद्यालय में उनके पुनर्वास और ठहराव के लिए विभाग की ओर से जारी की गयी कार्य योजना की जानकारी दी। प्रखंडाधीन सभी एकीकृत संसाधन केन्द्रों के प्रधानाध्यापकों एवं समन्वयकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी प्रधानाध्यापक और समन्वयक अपने अधीनस्थ विद्यालयों में इस कार्ययोजना को लागू करायेंगे। उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलसंडी तारा के प्रधानाध्यापक डॉक्टर राम प्रमोद राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।