विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रखंड कमिटी की बैठक पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के आवासीय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार के अध्यक्षता में दल के विशेष प्रभारी के रुप में पार्टी के प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा के मार्ग दर्शन हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के तैलचित्र पर माल्यार्पण से हुई।
इस बैठक में प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता को जनार्दन प्रसाद आजाद ने माला एवं चादर देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात बैठक विधिवत रूप से आरम्भ हुई । जिसमें प्रवक्ता राम पुकार के द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को आगामी 18 नवम्बर को समस्तीपुर जिला के नाजीरपुर हाट पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद का होने वाली कार्यकर्म सदस्यता महापर्व में अधिक से अधिक सख्या में लोगो भाग लेने के लिए आग्रह करने का निर्देश दिया गया ।
इस बैठक में कार्यक्रम की सफ़लता के लिए जनार्दन प्रसाद आजाद, राम करण चौधरी, अरविन्द कुमार वर्मा, अरविन्द कुशवाहा, संजीव कुमार, लक्ष्मी नारायण, आदि लोगों ने अपने अपने विचारो को रखा ।
मौके पर चंदन कुमार, गौरव कुमार, अमरजीत यादव,सुनील कुमार,मुकेश कुमार ,कमल कुमार सिंह, गणेश महतो, डॉक्टर अर्जुन कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य गण्यमान लोग उपस्थित थे।