समस्तीपुर स्टेशन पर प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के अंतर्गत जन औषधि केंद्र का पीएम ने रिमोट माध्यम से किया उद्घाटन…

Samastipur Now

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : स्टेशन पर प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के अंतर्गत जन औषधि केंद्र का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दरभंगा से रिमोट के माध्यम से किया गया। इस परियोजना के अंतर्गत 2047 दवाएं तथा 300 सर्जिकल उपकरण शामिल हैं जो विभिन्न चिकित्सीय समूह की जरूरत को पूरा करते हैं। इस परियोजना का उद्देश्य सस्ती दरों पर उच्च गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं प्रदान करना है।विदित हो कि परियोजना का शुभारंभ 2016 में हुआ था। इस परियोजना के अंतर्गत 2024 – 25 में 20 अक्टूबर तक 1000 करोड़ की जन औषधि की बिक्री हुई है जिसका श्रेय नागरिकों के अटूट विश्वास को जाता है जिन्होंने 14000 से ज्यादा जन औषधि केन्द्रों से दवाएं खरीद कर पीएमबीजेपी को अपनाया है।

उल्लेखनीय है कि अगले दो वर्षों में समस्त भारत में 25000 जन औषधि केंद्र स्थापित करने की योजना है। इन केन्द्रों पर प्रतिदिन एक मिलियन से ज्यादा लोग दवा लेने आते हैं । इस परियोजना का उद्देश्य सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं आम जनता तक पहुंचाना है और प्रत्येक नागरिक को उनके जरूरत की दवाएं आसानी से और कम दामों में मिल सकें।

परियोजना की विशेषताएं:-

  • सस्ती दवाएं : इस परियोजना के तहत दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध होती हैं।
  • गुणवत्तापूर्ण दवाएं : दवाओं की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाता है। दवाएं पूरी तरह जांची परखी और पूर्ण गुणवत्ता वाली होती हैं।
  • आसान उपलब्धता : दवाएं आसानी से उपलब्ध होती है।

इस अवसर पर समस्तीपुर स्टेशन पर आयोजित समारोह में विशाल जनसमूह उपस्थित था, जिन्होंने इस परियोजना की सराहना की। यह परियोजना समस्तीपुर के निवासियों तथा यहां से यात्रा करने के यात्रियों के लिए एक वरदान होगा। जो उनके स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करेगी।

अब तक की प्रगति:-

अब तक 14,000 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं, जिनसे लाखों लोगों को लाभ हुआ है। यह परियोजना देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

Share This Article
Leave a comment