महिला सिपाही ने की खुदकुशी, इसी महीने होने वाली थी शादी..

Samastipur Now

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बार फिर महिला सिपाही ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है.

यूट्यूब पर खबर देखें

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

इसी महीने होनी थी चांदनी की शादी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुसरी घरारी थाने में 112 पर तैनात महिला सिपाही वैशाली जिले के मकसूदपुर नीलकंठ पूर्ण निवासी सुरेश पंडित की पुत्री चांदनी कुमारी रहने वाली थी. सूत्रों की माने तो इसी महीने में चांदनी की शादी होने वाली थी, जिसको लेकर वह तनाव में थी. बहरहाल घटना के बाद पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

पिछले महीने भी महिला सिपाही ने की थी हत्या

बता दें कि समस्तीपुर पुलिस लाइन में पिछले महीने की 31 अक्टूबर को भी एक महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली थी. जहां, दिवाली के दिन महिला सिपाही का शव बाथरुम में फंदे से लटकता हुआ मिला था. महिला सिपाही की पहचान वंदना कुमारी (24) के रूप में हुई थी. वह मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र के तरावा गांव की रहने वाली थी.

Share This Article
Leave a comment