एसपी ने विभूतिपुर थाना का निरीक्षण कर दिए निर्देश।

Samastipur Now

समस्तीपुर/विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : एसपी अशोक मिश्रा ने शुक्रवार को विभूतिपुर थाना का निरीक्षण करने के साथ विधि व्यवस्था के संधारण की स्थिति का जायजा लिया ।

इस क्रम में उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए थानाध्यक्ष विभूतिपुर व पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया । जानकारी के अनुसार, एसपी के निरीक्षण को लेकर थाना में पुलिस कर्मियों के बीच अफरातफरी मची रही । एसपी के आगमन को लेकर पुलिस पदाधिकारी से लेकर पुलिस के जवान व अन्य पूरी तरह चौकस थे।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष को लंबित केस का जल्द निष्पादन करने, फरार वारंटी की गिरफ्तारी करने,क्राइम कंट्रोल पर विशेष ध्यान देने का हितायत दी ।इसके अलावा अपराध पर नियंत्रण के लिए एसपी ने थाना क्षेत्र में पुलिस का नियमित गश्ती करने पर बल दिया ।

यूट्यूब पर वीडियो देखें 👆👆

उन्होंने थानाध्यक्ष से शांतिपूर्ण काली पूजा संपन्न होने के पश्चात शांतिपूर्ण काली मूर्ति के विसर्जन और छठ पूजा में शांति बनाए रखने के लिए निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी, विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप , अपर थानाध्यक्ष संगीता कुमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment