राज्य स्तरीय कराटे बालक U-14 प्रतियोगिता के दूसरे दिन बेगूसराय के बिट्टू कुमार ने 20 किलोग्राम वजन में जीता गोल्ड मेडल ।

Samastipur Now

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : राज्य स्तरीय कराटे बालक U-14 प्रतियोगिता के दूसरे दिन बेगूसराय के बिट्टू कुमार ने 20 किलोग्राम वजन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया ,जबकि 20 से 25 किलोग्राम ग्रुप में अभिषेक कुमार बेगूसराय ने गोल्ड ,दिव्यांश वर्मा मुजफ्फरपुर ने सिल्वर तथा एम डी फारूक जमुई ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया ।

25 से 30 किलोग्राम वर्ग में चंदन कुमार वर्मा पटना ने गोल्ड असफंद अहमर दरभंगा ने सिल्वर अपूर्व सिंह सारण ने ब्रांच यशराज नालंदा ने ब्रॉन्ज प्राप्त किया।

30 से 35 किलो ग्राम वर्ग में मोहित कुमार दरभंगा ने गोल्ड मेहनाज अली पटना ने सिल्वर अभिमन्यु शर्मा एवं सूरज कुमार क्रमशः सिवान एवं पूर्वी चंपारण ने ब्रॉन्ज प्राप्त किया।

35 से 41 किलोग्राम वर्ग में आदित्य राज पटना ने गोल्ड ,मोहम्मद अतीक हुसैन नालंदा ने सिल्वर ,उपलक्ष कुमार वैशाली ने ब्रॉन्ज, एमडी साकिब सुल्तान मुजफ्फरपुर ने ब्रॉन्ज प्राप्त किया ।प्रतियोगिता का अंतिम दिन कल 24 अक्टूबर 2024 है।

Share This Article
Leave a comment