माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन हेतु मत्स्य सहयोग समिति लिमिटेड विभूतिपुर की प्रबंध समिति की बैठक हुई संपन्न।

Samastipur Now

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड मुख्यालय के मत्स्य सहयोग समिति लिमिटेड के कार्यालय में गुरुवार को विभूतिपुर प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड समस्तीपुर के निर्वाचित मंत्री, प्रवेक्षक शिवाजीनगर, सहकारिता पदाधिकारी विभूतिपुर एवं प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिति में माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन हेतु समिति की प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता अनीता देवी ने की ।जिसमें प्रोसिडिंग तैयार कर उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा सहमति से हस्ताक्षर किया गया।

प्रबंध समिति की बैठक में भाग लेते पदाधिकारी व अन्य

अध्यक्ष के अध्यक्षीय भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् बैठक की कार्रवाही सर्वसम्मति से समाप्त की गई। अपने सम्बोधन में विभूतिपुर के निर्वाचित मंत्री लालो सहनी ने कहा कि इससे पहले भी प्रबंध समिति की बैठक कर चुके हैं परन्तु माननीय न्यायालय के सम्मान में एक बार पुनः शिवाजीनगर के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विभूतिपुर के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई है।

मौके पर अंजली कुमारी, शोभा कुमारी, फूलपरी देवी, कविता देवी, लक्ष्मण सहनी,छोटू सहनी,जोगेंद्र मुखिया, अशोक सहनी, दशरथ सहनी सहित अन्य कई उपस्थित थे।

आपको बताते चलें कि पिछले दिनों माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी समस्तीपुर के प्रश्नगत आदेश को निरस्त करते हुए विभूतिपुर प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड समस्तीपुर के निर्वाचित मंत्री एवं प्रबंध समिति को यह निदेश दिया गया था कि माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 19-01- 2024 का अक्षरशः अनुपालन इस आदेश के पारित होने की एक माह के अंदर सुनिश्चित किया जाय।

साथ जिला सहकारिता पदाधिकारी समस्तीपुर को भी यह निदेश दिया गया था कि एक माह के अंदर माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन हेतु समिति की प्रबंध समिति की बैठक बिहार सहकारी समिति द्वारा पारित आदेश के अनुपालन हेतु समिति की प्रबंध समिति की बैठक बिहार सहकारिता 1959 के नियम 73 के तहत किसी अन्य प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के प्रवेक्षण में करना सुनिश्चित करने को कहा गया था।

YouTube पर पूरी खबर देखें 👆👆

यदि माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में समिति द्वारा निष्क्रियता दिखाई जाती है तब समिति के प्रबंध समिति के विरुद्ध बिहार सहकारी सोसाईटी अधिनियम 1935 एवं नियमावली 1959 के सुसंगत प्रावधान के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाती।

Share This Article
Leave a comment