विभूतिपुर/समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर पंचायत स्थित ऐतिहासिक दैंता पोखर के प्रांगण में सर्व कल्याणी मां दुर्गा पूजा के अवसर पर दंगल कुश्ती कमेटी के द्वारा आयोजित दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला दिनेश पहलवान बगहा और करण पहलवान कटिहार के बीच दंगल हुआ।
जिसमें करण पहलवान कटिहार विजेता बने।वहीं दिनेश पहलवान उपविजेता बने। महिला पहलवान की फाइनल कुश्ती में जुगनू पहलवान बेगूसराय एवं जूही पहलवान के बीच कुश्ती में जुगनू पहलवान विजेता बनी।
समिति की ओर से अध्यक्ष रामनाथ राय, सचिव रंजीत पोद्दार, संयोजक रणवीर कुमार विनोद, मिथिला मिल्क यूनियन के अध्यक्ष उमेश राय के हाथ संयुक्त रूप से विजेता करण पहलवान को विजेता ट्रॉफी और 5100 नगद तथा उपविजेता दिनेश पहलवान को उपविजेता ट्रॉफी और 4100 नगद देकर पुरस्कृत किया।
वहीं महिला वर्ग की विजेता पहलवान जुगनू भारद्वाज को विजेता ट्रॉफी एवं ₹2500 नगद तथा उपविजेता जूही पहलवान को उपविजेता ट्रॉफी और₹2100 नगद पुरस्कार दिया गया। इससे पूर्व सेमीफाइनल में दिनेश पहलवान बगहा और असलम हरियाणा के बीच कुश्ती हुई। जिसमें दिनेश पहलवान असलम को पटकनी देकर फाइनल में प्रवेश किया।वहीं करण कटिहार और जगदीश मथुरा के बीच सेमीफाइनल में करन पहलवान जगदीश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं महिला वर्ग की सेमी फाइनल जुगनू पासवान को कोई पहलवान नहीं हरा सका जिसके कारण जुगनू फाइनल में प्रवेश की। वही सरिता राजस्थान और जूही बेगूसराय की सेमी फाइनल कुश्ती में जूही पहलवान राजस्थान की सरिता को चित कर फाइनल में प्रवेश की। इससे पहले विभिन्न प्रांतो से आए 24 जोड़ी पहलवान की कुश्ती हुई।
मौके पर कल्याणपुर दक्षिण के मुखिया संजय निराला, दिगंबर चौधरी, पूजा कमेटी के अध्यक्ष रामप्रवेश राय, कमेटी के कोषाध्यक्ष रंजीत राय, महासचिव ललन सिंह, पप्पू कुमार, शीलवंत कुमार राय, संजीव कुमार राय, संतोष महतो,जिला परिषद ममता कुमारी सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
वहीं कुश्ती के निर्णायक मंडली में रामप्रीत पहलवान, कमल पहलवान एवं दर्शकों को आंखों देखा हाल अमर चौधरी सुना रहे थे। वहीं बीच-बीच में हास्य कलाकार राजीव सिंह दर्शकों को मनोरंजन कर रहे थे।