विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड के कल्याणपुर स्थित ऐतिहासिक दैंता पोखर भीम अखाड़ा पर परिसर में मां दुर्गा पूजा समिति सह कुश्ती कमेटी के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में दूसरे दिन मंगलवार को 25 जोड़ी पुरुष एवं 10 जोड़ी महिला पहलवानों ने इस दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया।
इसमें सबसे रोमांचक हरियाणा के विच्छू पहलवान का दांव-पेंच काफी रोचक रहा। उन्होंने हस्तिनापुर के विकास पहलवान को दो बार एवं विकास के साथी को एक बार पखनी देकर जीत हासिल किया और इस दंगल कुश्ती प्रतियोगिता को काफी रोचक बना दिया।
इस दंगल कुश्ती प्रतियोगिता देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ लगी हुई थी। इसमें अधिकांश पहलवानों ने अपने-अपने दाव पेंच से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को हराया। दंगल प्रतियोगिता में पारस और प्रदीप के बीच कुश्ती हुई। जिसमें पारस विजय रहे।
उत्तम दिल्ली और बिच्छू हरियाणा में बिच्छू विजई रहे, मकसूदन और राहुल में मकसूदन विजय हुए, जूली और सरिता की जोड़ी बराबरी पर रही, जुगनू और अंजू में जुगनू विजय रहे, कुणाल और अभिषेक के बीच हुई कुश्ती में कुणाल, करण और जगदीश की कुश्ती बराबरी पर रही, अनीता और रोशनी के बीच की कुश्ती बराबरी पर रही, गौरव और अभिषेक की कुश्ती बराबरी पर रही।
इस प्रकार 35 जोड़ी पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया। मौके पर अध्यक्ष रामनाथ राय, संयोजक रणवीर कुमार विनोद, सचिव रंजीत पोद्दार, कोषाध्यक्ष रंजीत राय, राम लखन सिंह, ललन सिंह, रामप्रवेश राय, पंडित विनय झा, ललिता देवी, साधना देवी, संजय कुमार निराला, मंटून राय, दिगंबर चौधरी, ममता कुमारी कुश्ती प्रतियोगिता के अन्य सदस्य उपस्थित थे।