मुख्य सचिव बिहार अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में द्वितीय मंगलवार की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई ।
जिसमें जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा द्वारा अपर समाहर्ता समस्तीपुर अजय कुमार तिवारी , उप विकास आयुक्त समस्तीपुर संदीप शेखर प्रियदर्शी, नगर आयुक्त समस्तीपुर के डी प्रज्ज्वल के साथ अन्य महत्वपूर्ण विभागों के पदाधिकारी यथा जिला योजना पदाधिकारी समस्तीपुर, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन एक एवं दो, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल समस्तीपुर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर /दलसिंहसराय /रोसडा एवं पटोरी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल समस्तीपुर एवं रोसडा इत्यादि ने भाग लिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पश्चात जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारीगण को मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन यथाशीघ्र समर्पित करने के निमित्त निर्देशित किया गया।