विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड के सिंघिया घाट स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का जिला अग्निशमन पदाधिकारी मोहम्मद एहतेशाम अली ने गुरुवार को निरीक्षण किया।
बताया जाता है कि निदेशक शहराज अग्निशमन पदाधिकारी बिहार पटना के आदेशानुसार जिले में दुर्गा पूजा के अवसर पर बनने वाले पंडालों का निरीक्षण कर पूजा पंडालों को सुरक्षा के मध्य नजर चिन्हित किया गया है। सभी जगहों पर मेला समिति के संबंध में स्थापित कर पंडालों को भारतीय मानक के अनुरूप बनाने का निर्देश दिया गया है ।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी समस्तीपुर मोहम्मद एहतेशाम अली ने बताया कि सभी मेला समिति से संबंध स्थापित कर बैठक किया जा रहा है बैठक में पंडाल के अंदर बिजली के तारों को खुला नहीं रखने के साथ ही क्या करें क्या ना करें से संबंधित बैनर एवं घोषणा पत्र निश्चित रूप से पंडाल के अंदर दृश्यवान जगह पर लगाए लगाने को कहा गया है।
ताकि पंडाल के अंदर अग्नि सुरक्षा से संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सकेगा। पंडाल के अंदर फायर एक्सटिंग्विशर 200 लीटर के ड्राम में पानी बालू से भरा बाल्टी एवं कंबल रखने का सुझाव दिया गया है।