समस्तीपुर रेल मंडल में नवनिर्मित दरभंगा बाईपास रेल लाइन पर काकरघाटी से शीशो स्टेशनों के बीच ट्रेन परिचालन ।

Samastipur Now

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा :समस्तीपुर मंडल में दरभंगा बाईपास नई रेल लाइन के काकरघाटी से शिशो स्टेशनों के बीच नवनिर्मित रेल लाइन पर 11.10.2024 से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

शुरुआत में केवल मालगाड़ियों का परिचालन किया जाएगा..

प्रारंभिक चरण में इस लाइन पर केवल मालगाड़ियों का परिचालन होगा।यह परियोजना से क्षेत्र में वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और माल ढुलाई की प्रक्रियाओं में सुधार होगा।विदित हो कि दरभंगा बाईपास लाइन की कुल लंबाई 9.48 किमी है। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत ₹253 करोड़ है।

इस बाईपास के बन जाने से मिथिला और कोसी क्षेत्रों के बीच की दूरी कम होगी। इससे नेपाल सीमा के साथ पूर्वोत्तर के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बनेगा। उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहन मिलेगा और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।

संबंधित अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि सभी आवश्यक सुरक्षा और परिचालन मानकों का पालन किया जाए।

Share This Article
Leave a comment