विभूतिपुर/विनय कुमार राय : प्रखंड के नरहन पंचायत स्थित पैराडाइज पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं के त्रैमासिक परीक्षाफल के सुअवसर पर कई रंगारग कार्यक्रम किया गया।
बाल विवाह पर अंकुश लगाए जाने की जनचेतना को जगाने के दृष्टि से बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के तर्ज पर नाटक का सफल प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमे पुलिस की भूमिका में निहाल हुसैन, पुत्र की भूमिका में अनिकेत,पुत्री की भूमिका में प्राची, तथा अधिवक्ता की भूमिका में राजनंदनी काफी प्रसंसनीय रही।
वही दूसरी ओर हास्य व्यंग पर आधारित लघु नाट्य का भी मंचन किया गया, जिसमें प्राचार्य की भूमिका में कुणाल, अन्य शिक्षको की भूमिका में मुकुंद प्रियांशु,प्रिंस तथा हरिओम की भूमिका की सराहना की गई।
गीत नृत्य के लिए रिया, आलिया अनन्या , रुही,सृष्टि संध्या ने भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर उपस्थित नागरिकों का मन मोह लिया। प्रथम से दशमी की कैटेगरी में सर्वोच्च अंक लानेवाली में प्रथम में अनंत,नवमी में मुरारी, आठवां में रूपेश, सातवीं में अनुजा कुमारी, छठी में पूजा,पांचवी में आयुषी,चतुर्थ ए में दीक्षांत, चतुर्थ बी में कृष, तृतीय में साक्षी, द्वितीय में निम्मी, प्रथम में विशाल और बी में सक्षम को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य शोभाकांत राय ने की। अन्य वरिष्ठ शिक्षक अमरनाथ चौधरी, राम विलास महतो आदि ने भी समारोह को संबोधित किया।