जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से लोक शिकायत निवारण के द्वितीय अपील के कुल 18 मामलों की सुनवाई…

Samastipur Now

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से लोक शिकायत निवारण के द्वितीय अपील के कुल 18 मामलों की सुनवाई की गई ।

इनमें उप विकास आयुक्त समस्तीपुर से संबंधित 1, जिला पंचायत राज पदाधिकारी समस्तीपुर से 3, डीसीएलआर समस्तीपुर से 1, अनुमंडल पदाधिकारी रोसडा से 3, अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी से 1, डीसीएलआर रोसरा से 1,जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर से एक ,खनिज विकास पदाधिकारी समस्तीपुर से एक, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन से 1 ,डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर से 1 , अंचल अधिकारी पूसा, उजियारपुर ,विभूतिपुर से एक-एक एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत समस्तीपुर और दलसिंहसराय से एक-एक मामला संबंधित था।

जिला स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से जबकि क्षेत्रीय अधिकारी अपने-अपने अनुमंडल एवं अंचलों से परिवादियों के साथ जुड़े हुए थे।

Share This Article
Leave a comment