विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर में फर्जी शिक्षक बहाली मामले में विभाग ने कार्रवाई का सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इससे दूसरे फर्जी शिक्षक एवं योगदान करने वाले प्रधानाध्यापक की धड़कन तेज हो गई है।
फिलहाल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कुमार सत्यम ने खास टभका दक्षिण पंचायत के पंचायत सचिव एवं कल्याणपुर दक्षिण पंचायत के पंचायत सचिव को एक पत्र देते हुए निर्देशित किया है कि अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन समस्तीपुर के नेतृत्व में फर्जी शिक्षक नियुक्ति से संबंधित जांच के क्रम में विभूतिपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर के शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप राम एवं प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया वार्ड 1 के शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अवैध रूप से संबंधित शिक्षकों का विद्यालय में योगदान करने के कारण उन पर नगर थाना समस्तीपुर में प्राथमिक की दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर कारावास भेजने की सूचना प्राप्त है।
दोनों शिक्षक पर तत्काल प्रभाव से विभागीय प्रावधान के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। प्राप्त निर्देश पर दोनों पंचायत सचिवों ने कार्रवाई की प्रक्रिया में जोर शोर से लग गए हैं।