विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने एक उच्चस्तरीय पुल सहित चार सड़कों का किया शिलान्यास..

Samastipur Now

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : विधायक कॉ० अजय कुमार ने अपने विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत पोल्टेक्निक कॉलेज किशनपुर टभका के पास जर्जर पुल के जगह पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण तो वही….

1.राघोपुर उच्च विद्यालय से चकबीदुलिया जाने वाली सड़क !
2. शाहपुर चौक के बगल से बसौना होते हुए नरहन सड़क।
3. रुपौली राजस्व ग्राम के शेष भाग से रुपौली खुर्द सड़क !
4. बंबाईया से दलसिंहसराय सड़क का आधारशिला रखा है!

विधायक ने कहा की पुल और सड़क दशकों से अति जर्जर अवस्था में है इसपर चलना मुश्किल है लगातार जनता के द्वारा मांग किया जा रहा था जो जरूरी भी था इसी को देखते हुए हम जब से आपका प्रतिनिधि बने है दिन रात एक एक कर हर एक काम के लिए चाहे सदन में आवाज उठाने हो या पटना सचिवालय से अधिकारियों से मिलकर पास करवाना हो हम लगे हुए रहते है मेरा और कोई न व्यवसाय है न ही कोई धंधा बस कुछ भी है तो मेरा जनता सेवा ही धर्म है ! मुझे विभूतिपूर् के विधायक बने हुए लगभग 4 साल होने वाले है इतने सालों में बिना कोई भेद भाव किये हुए विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोई ऐसा पंचायत नही होगा जहाँ सड़क, स्कूल, या अन्य कार्यो 4 -5 बोर्ड नही होगा तथा हर एक समस्या को विधान सभा में सवालों के माध्यम से नही उठा होगा!

विभूतिपूर् के अंदर बहुत से राजनीतिक दल है उनके नेता तरह तरह के कूटनीति में लगे हुए रहते है जब मेरे पास उन्हें काम पड़ता है तो आते हैं करवाते हैं उस समय ऑफ कैमरा जरूर बोलते है की विधायक जी आप क्षेत्र के लिए बहुत मेहनत करते है लेकिन वही जनता के पास जाकर बोलते है विधायक जी कुछ नही करते है तो वैसे गुमराह जीवी साथी से कहते है मेरे आलावे तो संसद महोदय भी दस साल से है उनका किया काम हुआ है विभूतिपूर् मे कहीं एक शिलापट तो दिखा दो इसके अलावा विधान परिषद है राज्यसभा भी है समस्तीपुर से फिर भी कोई इन से सवाल नही करेंगे की आज तक विभूतिपूर का हक और हिस्सा कहाँ है!

आज अगर वह हिस्सा सिर्फ मिल जाता तो विभूतिपूर् के अंदर कोई सड़क न ही जर्जर होता ना ही कोई अन्य विकास के कार्य रुके हुए रहते! में जल्द आप सभी जनता मालिको को अपने कार्यो का एक एक हिसाब का प्रति उलब्ध करा दूंगा।

मौके पर जिला सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड महेश कुमार ,लोकल सचिन मिथिलेश सिंह, रामदेव राय, विश्वनाथ महतो, प्रिया रंजन ठाकुर ,डॉक्टर बिशनदेव प्रसाद सिंह, संजय कुमार, राम पुनीत वर्मा ,पूर्व मुखिया दिलीप राय,राजद नेता महेश राय, शशि कांत झा,शंकर सहनी,सिया प्रसाद यादव, अशोक सहनी, रामविलास शर्मा, शंकर शर्मा ,राम उदित सिंह, सुनील सिंह ,दीपक कुमार, दिनेश पासवान, डॉक्टर लक्ष्मी प्रसाद सिंह ,लाल बाबू सिंह, बबलू कुमार , तेज नारायण यादव उर्फ डाक बाबू ,पूर्व सरपंच पंकज कुमार महतो राजकुमार महतो सहित सैकड़ो लोगों ने उपरोक्त शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया।

Share This Article
Leave a comment