समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : मंडल के सभागार में पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य राज्य आयुक्त, स्काउट एण्ड गाइड, पूर्व मध्य रेल शिवकुमार प्रसाद की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई । जिसमें वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति तथा अन्य वाणिज्य अधिकारियों ने भाग लिया।
इस बैठक में प्रमुवाप्र द्वारा मंडल के वाणिज्य विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की गई, जिसमें श्री प्रसाद ने यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और उनके संचालन में सुधार पर जोर दिया। उन्होंने यात्रियों को सही और समय पर जानकारी देने के महत्व पर भी बल दिया, साथ ही स्पेशल गाड़ियों की जानकारी साझा करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की।प्रमुवाप्र श्री प्रसाद ने कार्यालय और कार्यस्थलों की स्वच्छता को बनाए रखने और वाणिज्यिक नियमों की जानकारी रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मंडल में यात्री आय और माल लदान को बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा की।
बैठक में उनके द्वारा टिकट चेकिंग के माध्यम से बिना टिकट यात्रा पर कड़ाई से अंकुश लगाने और आय बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए।समीक्षा बैठक का संचालन वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुश्री अनन्या स्मृति ने की, जबकि मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आर.के. श्रीवास्तव ने पीपीटी के माध्यम से आंकड़े प्रस्तुत किये। समस्तीपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा और सेवाओं में सुधार की दिशा में यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम है।अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक कुमार झा एवम् शिव कुमार प्रसाद, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य राज्य आयुक्त, स्काउट एण्ड गाइड, पूर्व मध्य रेल द्वारा मंडल के स्काउट डेन कैंपस की मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए ।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती अनन्या स्मृति के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।इस संबंध में आज समस्तीपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक कुमार झा की अध्यक्षता में मंडल स्काउट एन्ड गाइड की एक बैठक का भी आयोजन हुआ ।
इस बैठक में मुख्य अतिथि श्री शिव कुमार प्रसाद, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक – सह – मुख्य राज्य आयुक्त, पूर्व मध्य रेल, स्काउट एवं गाइड द्वारा मंडल के स्काउट एन्ड गाइड के कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।