विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन बीडीओ चंद्रमोहन पासवान के निर्देशानुसार स्वास्थ्य पखवाड़ा के अवसर पर किया गया। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर के द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में आरबीएस दल कर्मी, जीएनएम सुभाष कुमार, एएनएम रिंकी कुमारी, दीपमाला, विना कुमारी अपने ड्रेस कोड में दवा के साथ मौजूद रहे।
इसके अलावे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अभय शंकर ठाकुर,डॉ सौरभ गांगुली, बीएचएम रंजीत कुमार प्रसाद, बीसीएम राहुल कुमार गौरव,बीएमएंडई अशोक कुमार वर्मा, डीईओ कन्हैया कुमार,प्रखंड स्वच्छता समन्वयक समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं सुरक्षा से जुड़े लोग मौजूद रहे। इसमें 142 मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण किया गया।
साथ ही कैंप के अलावे सभी 29 पंचायतों के स्वास्थ्य केन्द्रों पर विश्व हृदयाघात दिवस मनाया गया। कैंप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अभय शंकर ठाकुर ने हृदय से होने वाली बीमारियों, सावधानियों एवं हृदय से संबंधित जांचों के बारे में मरीजों को अवगत कराया।