उजियारपुर/समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : भाकपा माले के आह्वान पर हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोगों ने उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय सहित अंचलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर साम्प्रदायिक फांसीवादी शक्तियों को शिकस्त दो! जमीन, आवास, और दो लाख रुपये की लड़ाई में सभी गरीबों को जोड़ दो !! नारा के साथ एकजुटता प्रदर्शित किया। वर्षा में भींगते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कमेटी सदस्य मंजू प्रकाश ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली भाजपा -जेडीयू की सरकार सामाजिक -आर्थिक रुप से पिछड़े परिवारों के गरीबी का मजाक उड़ा रही है। जाति आधारित गणना के रिपोर्ट के अनुसार 9433312 परिवारों को प्रति परिवार दो-दो लाख आर्थिक सहायता देने का विधेयक विधानसभा से पारित कराने के बावजूद 72 हजार रुपए से कम का आय प्रमाण-पत्र की मांग किया जा रहा है जबकि बड़ी संख्या में गरीबों को गरीब होने का प्रमाण पत्र अंचलाधिकारियों के द्वारा निर्गत नहीं किया जाता है।
भाकपा माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए स्मार्ट मीटर लगाए जाने के कारण परेशान लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले से उपभोक्ताओं के घर में लगाई गई इलेक्ट्रॉनिक मीटर से दुगुना स्मार्ट प्रीपेड मीटर के जरिए लोगों का खून नीतीश सरकार चुसवा रही है। उन्होंने दिल्ली – पंजाब की तर्ज पर बिहार में सभी परिवारों को 200 यूनिट फ्री बिजली देने की मांग किया है। साथ ही उजियारपुर मनरेगा पदाधिकारी के मिलीभगत से मनरेगा में फर्जी मजदूरों के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध निकासी पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का मनरेगा से मिलने वाली मज़दूरी गबन गबन, पशु शेड सोखता निर्माण में अवैध निकासी की जांच ग्रामीण विकास विभाग बिहार, पटना से कराने की मांग किया है। माले नेता महावीर पोद्दार ने सरकारी जमीन पर रह रहे गरीब भूमिहीन परिवारों को 5 डीस्मील आवासीय जमीन देने एवं सभी पंचायतों में सरकारी जमीन की सूची को तत्काल सार्वजनिक करने की मांग किया है।
पार्टी के जिला सचिव उमेश कुमार, जिला स्थायी कमेटी सदस्य ललन कुमार ने कहा कि जमीन का सर्वे बिहार सरकार बगैर तैयारी का सर्वे करवाने जा रही है रजिस्टर टू में किसी भी रैयतों का खाता खेसरा दर्ज नहीं है। परिमार्जन के नाम पर किसानों से अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाया जाना चाहिए। इसके अलावे पुराने बिजली बिल माफ करने, जन्म -मृत्यु प्रमाण-पत्र देने के बदले अवैध वसूली पर रोक लगाने, आंगनवाड़ी सेविकाओं से नाजायज वसूली वसूली पर रोक लगाने, टेक होम राशन का नियमित वितरण करने, जनवितरण प्रणाली के तहत अन्तोदय उपभोक्ताओं को 35 किलो राशन देने, राशन कार्ड की सूची से नाम हटाने पर रोक लगाने सहित जनहित से जुड़े समस्याओं को लेकर भाकपा-माले का संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।
प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान , शमीम मंसूरी, तनंजय प्रकाश, अर्जुन दास,मो० फरमान, सुशील कुमार सिंह,रोहित कुमार पासवान, अर्जुन दास, पप्पू कुमार यादव, अमरजीत पॉल, राजकुमार पॉल, रामप्रीत सहनी, निर्धन शर्मा, जागेश्वर राय , संजीत कुमार पंडित,मो० शकूर आदि ने किया। प्रदर्शन एवं सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने किया।