समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन को जिला कल्याण पदाधिकारी प्रसून परमल द्वारा प्रस्तुत किया गया । जिस पर सभी माननीय एवं सदस्यों से विचार विमर्श किया गया एवं सुझाव आमंत्रित किए गए. इसके पश्चात जिला कल्याणपुर अधिकारी द्वारा विगत तीन माह में अनुसूचित जाति जनजाति के मामलों को प्रस्तुत किया गया जिस पर माननीय मंत्री सूचना एवं जनसंपर्क विभाग श्री महेश्वर हजारी द्वारा द्वारा सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अनुसूचित जाति जनजाति के मामलों को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ देखने की जरूरत है एवं उसमें त्वरित कार्रवाई अपेक्षित है ।
माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा समाज के निचले तबके तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है ऐसे में सभी पदाधिकारी को संवेदनशील होकर अनुसूचित जाति जनजाति के मामलों को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है। बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर श्री अजय कुमार तिवारी ,माननीय विधायक श्री रण विजय साहू सहित अन्य माननीय विधायक गण तथा सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।