विभूतिपुर/समस्तीपुर /नवनीत कुमार झा : प्रखंड के मानारायटोल गांव में सामाजिक संस्था दूर देहात की अनुसांगिक संगठन दूर देहात स्वयं सहायता समूह सदस्यों के बीच मासिक बचत राशि की हिस्सा पूंजी व लाभांश के रूप में 15 लाख रुपये वितरित किया गया।20 सदस्यीय समूह में प्रति सदस्य 75-75 हजार की राशि दिया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समूह अध्यक्ष अनुभव कुमार ने की।संचालन समूह सदस्य नरेंद्र पंडित ने किया।सदस्यों को संबोधित करते हुए संस्था सचिव प्रभु नारायण झा ने कहा कि उनकी संस्था के निर्देशन में प्रखंड क्षेत्र में 15 एसएचजी संचालित है।समूह संचालन का मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में बचत की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना,महाजनों के चंगुल से मुक्त कराकर महाजनी प्रथा पर अंकुश लगाना एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देना है।इस अवसर पर समूह सचिव गौरव कुमार झा एवं कोषाध्यक्ष राज कुमार झा ने समूह का आर्थिक व प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।सभी सदस्यों का स्वागत सम्मान दूर देहात के अध्यक्ष दिनेश कुमार दिनकर ने की।मौके पर पिन्टू कुमार,अजय आनन्द, श्रवण कुमार दास,चन्दन कुमार कापर,शशि भूषण लाल,शिव शंकर कुमार,विजय कुमार महतो,संजीव कुमार वर्मा,प्रेम कुमार साह,जय प्रकाश लाल,प्रियांशु कुमार,ज्योति प्रकाश ,राहुल रंजन आदि थे।