पटना/नवनीत कुमार झा : बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच ग्रामीण विकास विभाग ने 24 प्रखंड विकास पदाधिकारियों का तबादला किया है। नए प्रखंड में योगदान की प्रक्रिया शुरू, जुलाई का वेतन वहीं से मिलेगा। देखें पूरी लिस्ट और आदेश की जानकारी।

PATNA: बिहार में करीब 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन इससे पहले बिहार के ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर जारी है। ग्रामीण विकास विभाग में 27 ग्रामीण विकास पदाधिकारियों (Rural Development Officer ) के तबादले के बाद अब 24 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO)को एक जगह से दूसरे जगह भेजा गया है। ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना एक साथ आज ही जारी कर दी है। महामहिम राज्यपाल के आदेश के बाद सरकार के संयुक्त सचिव मन्जु प्रसाद ने 24 बीडीओ के तबादले की अधिसूचना जारी की है। वैसे पदाधिकारी जिनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है, वे ग्रामीण विकास विभाग में अपना योगदाना देना सुनिश्चित करेंगे। वही जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है वो नव पदस्थापित प्रखंड में योगदान करेंगे और प्रभार ग्रहण करना सुनिश्चित करेंगे। योगदान एवं प्रभार का प्रतिवेदन विभागीय ईमेल पर भेजेंगे। नव अधिसूचित पदाधिकारी के जुलाई महीने के वेतन का भुगतान नये पदस्थापित प्रखंड से किया जाएगा। नव पदस्थापित पदाधिकारी अपना डिजिटल सिग्नेचर रजिस्ट्रर करने का कार्य स्टेट एमआईएस नोडल ऑफिसर के माध्यम से करेंगे।
किन पदाधिकारियों को कहां भेजा गया है इसकी पूरी लिस्ट नीचे देखें।




