जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश

Samastipur Now

विभूतिपुर प्रखंड कार्यालय के कक्ष में डीएम रोशन कुशवाहा ने बुधवार को सभी पदाधिकारीयों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक से पूर्व सर्वप्रथम बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें स्वागत किया। इसके बाद बैठक शुरू हुई। बैठक करीब 15 मिनट तक चली।

बैठक में रोसड़ा एसडीओ आकाश चौधरी, बीडीओ चंद्रमोहन पासवान,सीओ रणधीर कुमार रमन,एमओ ललन कुमार चौधरी,बीईओ कृष्णदेव महतो,बीएओ हिमांशु कुमार, बीपीआरओ चंदन कुमार, पीओ जितेन्द्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय शंकर ठाकुर,बीसीओ रामकुमार, पशु-चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, बीपीएम (जीविका) संजीव कुमार पासवान समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आमजन की शिकायते दूर करने, प्रखंड कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों को बैठने ताकि लोगों की समस्या प्रखंड स्तर पर ही निदान हो, जिससे कम से कम लोगों को जिला में जाना पड़े। जैसी अन्य निर्देशित किया।

वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों के लिए जो प्रखंड कार्यालय हैं वह वैसे ही जैसे राज्य के लिए कलेक्ट्रेट है। सभी विभाग के अधिकारियों को कार्यालय में बैठने और लोगों की समस्या को निदान करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभागों की धीरे-धीरे समीक्षा बैठक होती रहेगी।लोगों को सुशासन की तरफ जो काम है उसको आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है।

पॉलिटेक्निक कॉलेज का किया भ्रमण

प्रखंड कार्यालय में बैठक के बाद जिलाधिकारी ने कामेश्वर नारायण  सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज किशनपुर टभका का भ्रमण किया। सर्वप्रथम प्रोफेसर न्यूटन कुमार सिंह के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया गया।भ्रमण के दौरान कालेज परिसर में भवन निर्माण विभाग के द्वारा किये कार्य की समीक्षा की गयी।

फर्जी शिक्षक बहाली की जांच पर बचते नजर आए डीएम

कामेश्वर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज किशनपुर टभका में बैठक एवं भ्रमण संबंधी जानकारी दिए जाने के बाद फर्जी शिक्षक बहाली प्रक्रिया की जांच पर “आपका क्या एक्शन रहेगा”। इस सवाल पर कुछ भी बताने से परहेज किया।

जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश

Share This Article
Leave a comment